नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा आरटीओ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जिलाधिकारी ने दफ्तर का अचानक औचक निरीक्षण (RTO inspection) करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने (DM Suhas L Y) आरटीओ में तैनात कर्मचारियों का हालचाल जाना. साथ ही कर्मचारियों को कोविड प्रोटकॉल के पालन करने का निर्देश दिया.
Dm पहुंचे आरटीओ ऑफिस
गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एल वाई और नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट आरटीओ ऑफिस औचिक निरक्षण करने पहुंचे. जिला अधिकारी के अचानक आरटीओ दफ्तर पहुचने से वहां हड़कंप मच गया. जिला अधिकारी ने आरटीओ ऑफिस पहुंच वहां तैनात कर्मचारियों का हालचाल जाना. साथ ही आरटीओ ऑफिस में हो रहे कामों का जायजा भी लिया. एआरटीओ ए.के पांडेय से आरटीओ ऑफिस में चल रहे काम की जानकारी ली. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कोविड प्रोटकॉल के पालन करने के निर्देश दिए.