नई दिल्ली/नोएडा : साइबर ठग प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण गौतमबुद्ध नगर जनपद में देखने को मिला. गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी का सरकारी फोन हैक (Noida DM's mobile hack) कर लिया गया था. उनके फाेन से प्रयागराज के डीएम काे फाेन भी किया गया था. इस संबंध में जैसे ही जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल साइबरक्राइम थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज (DM's cheating case registered in cyber crime police station) कराया.
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के गोपनीय कार्यालय ने 30 अगस्त 2020 को पुलिस अधीक्षक साइबर सिक्योरिटी उत्तर प्रदेश लखनऊ त्रिवेणी सिंह को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया था कि जिलाधिकारी प्रयागराज ने दिनांक 29 अगस्त 2020 को फाेन कर अवगत कराया कि उनके मोबाइल पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के सीयूजी (सीयूजीका फुल फॉर्म Closed User Group होता है. यह एक ऐसा समूह है, जिसमें शामिल ग्राहक एक दूसरे से फ्री में कॉल कर सकते हैं) नंबर से फाेन आया था. फाेन करने वाला कह रहा था कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बोल रहा है.
इसे भी पढ़ेंःनाेएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार