नई दिल्ली/नोएडा: जिला प्रशासन ने इमरजेंसी में हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में कमिश्नर, डीएम और तीनों प्राधिकरण के सीईओ शामिल हुए. ये बैठक कोरोना वायरस से निबटने के मसले को लेकर 1 घंटे तक चली. लगातार मरीज मिलने से अफसर परेशान हैं.
बैठक में 21 दिन के लॉकडाउन को कैसे सफल करवाएं, इस बात पर मंथन किया गया. ये बैठक डीएम के सेक्टर 27 स्थित कैंप ऑफिस पर की गई. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जनता की सुविधाओं को देखते हुए मोबाइल वैन और सब्जी की दुकानों की जाएगी व्यवस्था की जाएगी.
'बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. बैठक में 21 दिन के लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाने, एसेंशियल कमोडिटीज को लोगों तक पहुंचाने और गरीब लोगों तक जरूरी सामान मुहैया कराने समेत अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है.