दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग - lockdown

नोएडा जिला प्रशासन ने इमरजेंसी में हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में कमिश्नर, डीएम और तीनों प्राधिकरण के सीईओ शामिल हुए. लगातार मरीज मिलने से अफसर परेशान हैं. बैठक में 21 दिन के लॉक डाउन को कैसे सफल करवाएं, इस बात पर मंथन किया गया.

Noida district administration convenes high-level meeting to deal with corona virus
कोरोना वायरस लॉकडाउन नोएडा जिला प्रशासन हाईलेवल मीटिंग कोरोना वायरस पर हाईलेवल मीटिंग

By

Published : Apr 1, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिला प्रशासन ने इमरजेंसी में हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में कमिश्नर, डीएम और तीनों प्राधिकरण के सीईओ शामिल हुए. ये बैठक कोरोना वायरस से निबटने के मसले को लेकर 1 घंटे तक चली. लगातार मरीज मिलने से अफसर परेशान हैं.

बैठक में जिला प्रशासन ने लिए अहम फैसले

बैठक में 21 दिन के लॉकडाउन को कैसे सफल करवाएं, इस बात पर मंथन किया गया. ये बैठक डीएम के सेक्टर 27 स्थित कैंप ऑफिस पर की गई. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जनता की सुविधाओं को देखते हुए मोबाइल वैन और सब्जी की दुकानों की जाएगी व्यवस्था की जाएगी.

'बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय'

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. बैठक में 21 दिन के लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाने, एसेंशियल कमोडिटीज को लोगों तक पहुंचाने और गरीब लोगों तक जरूरी सामान मुहैया कराने समेत अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है.


'ओवर रेटिंग पर हो रही कार्रवाई'

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया समाज के हर वर्ग को कैसे सहूलियत दी जाए इस पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

'इस वक्त खुलेंगी दुकाने'

गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बीएन सिंह ने फल, सब्जी, किराना की दुकान, मेडिकल स्टोर और रोजमर्रा की जरूरतमंद चीजों की दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है. सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक दुकाने खुलने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details