दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सम्मोहन के जाल में फंसाकर लोगों को लूट लेता था ढोंगी बाबा, अरेस्ट - ढोंगी बाबा गिरफ्तार

एक अकाउंटेंट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बाबा लोगों को सम्मोहित कर सबकुछ लूट लेता था.

लोगों से ठगी करने वाले बाबा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Sep 11, 2019, 8:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लोगों को अपने सम्मोहन जाल में फंसाकर उनके जेवरात और नकदी ठगने वाले एक ढोंगी बाबा को नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अकाउंटेंट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अकाउंटेंट से चोरी किए गए 5 हजार रुपये और सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है.

लोगों से ठगी करने वाले बाबा को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस वाले नहीं मिलाते नजर
बता दें कि आरोपी बाबा से पुलिस वाले भी आंख मिलाने से कतराते हैं. उसकी वजह है कि वह लोगों को अपने सम्मोहन जाल में फंसाकर उनके सामान लेकर गायब हो जाता है. ढोंगी बाबा की पहचान सन्नी नाथ के रूप में हुई है.

जानिए क्या है पूरा मामला
पेशे से अकाउंटेंट अभिषेक रावत ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर को वह सेक्टर 9 में एक स्कूटर की दुकान पर अपनी स्कूटी की मरम्मत कराने गया था. जहां उसे एक ढोंगी बाबा मिला. उसने खुद को पहुंचा हुआ संत बताया और युवक से चाय पिलाने को कहा. जब अभिषेक उसे चाय पिलाने के लिए ले गया तो बाबा ने मंत्र जाप करते हुए अभिषेक पर भभूत डालकर उसे वशीभूत कर लिया और उसके हाथ से अंगूठी और जेब से 5 हजार रुपये निकाल लिए.

इसलिए गिरफ्तार किया गया बाबा
जब अभिषेक होश में आया तो उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला. अभिषेक रावत की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 5 हजार रुपये और सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है. थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी बाबा ने कहा कि वह लोगों को अपने मोहपाश में फांसकर लोगों के साथ ठगी करता है. फिलहाल आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details