नई/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने की बात कही, जिस पर सफाई कर्मचारियों ने अमल नहीं किया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों के दो नेताओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई. जिसका सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
नोएडा विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों ने किया थाने का घेराव - नोएडा समाचार
नोएडा विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्राधिकरण के गेट पर आज प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन के तहत पुलिस ने 2 सफाई कर्मचारियों के नेताओं को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया, लेकिन सभी सफाई कर्मचारी थाने के बाहर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियंत्रित करने के लिए तीन थानों की फोर्स थाना सेक्टर 20 पर लगाई गई है. वहीं सफाई कर्मचारियों के नेताओं से पुलिस की बातचीत चल रही है.
सफाई कर्मचारियों की मांग
थाना सेक्टर 20 पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की यह मांग है कि उनके नेता को जल्द से जल्द छोड़ा जाए और उनकी वेतन की मांग प्राधिकरण द्वारा मानी जाए. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह थाने पर प्रदर्शन जारी रखेंगे.