नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में डेवलपमेंट अथॉरिटी की नई CEO रितु माहेश्वरी ने पदभार संभाल लिया है. CEO रितु माहेश्वरी ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि जनता और अथॉरिटी के बीच की खाई को जल्द भरा जाएगा और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी.
नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी की नई CEO ने पदभार संभाल लिया है. नोएडा को करेंगे अपग्रेड
उन्होंने कहा कि यूपी का शो विंडो है नोएडा. यहां की सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा और नोएडा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जनता की भागीदारी बढ़ाई जाएगी चाहे उसके लिए तकनीक का इस्तेमाल करना पड़े.
पदभार संभालते ही किए कई निर्देश जारी
रितु माहेश्वरी ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो रहा है. ऐसे में स्वछता, जल संरक्षण और पौधा रोपण पर ध्यान देना जरूरी है. इसको लेकर अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है.
स्वच्छ्ता को लेकर नोएडा के ग्राफ को ऊपर करना है.
उसको लेकर अथॉरिटी प्रतिबद्ध है. वहीं कूड़े के निस्तारण और सड़कों पर पड़े कूड़े को तत्काल हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. डेवलपमेंट अथॉरिटी की CEO ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और जनता के बीच बनी हुई खाई को दूर करना प्राथमिकता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायते दूर की जाएंगी. हर छोटे-बड़े अधिकारी को जनता से सीधा संवाद करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. जनता को लाभ सिर्फ कागज़ों में नहीं मिले, बल्कि उनके घर तक पहुंचे इस पर ध्यान दिया जाएगा.
पदभार संभालते ही किया निरीक्षण
अथॉरिटी में निरीक्षण के दौरान CEO ने बताया कि यहां के अधिकारियों को फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी करने के भी आदेश दे दिए हैं. 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही गई है.