दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः बॉर्डर पर भारत बंद का नहीं दिखा असर - नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर बंद के दौरान सामान्य रहा ट्रैफिक

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के हाऊस अरेस्ट का कोई असर नहीं दिखा. यहां आम दिनों की तरह यातायात सामान्य दिखा. सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.

police checking vehicle at border
बॉर्डर पर वाहनों को चेक करती पुलिस

By

Published : Dec 8, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डाःकिसानों के भारत बंद का नोएडा से दिल्ली के लगने वाले सभी पांच बॉर्डर पर कोई असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह लोग बॉर्डर से आसानी से आ जा रहे हैं. डीएनडी से लेकर कुंडली बॉर्डर तक कोई प्रदर्शन होते नहीं दिखा. सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. हर आने जाने वाले वाहन को पुलिस चेक करने में लगी हुई है.

नोएडा बॉर्डर पर भारत बंद का नहीं दिखा असर

नोएडा में दिखा बंद का मिलाजुला असर

जिले में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. ज्यादातर दुकान और कंपनियां खुली हुई हैं. कुछ मार्केट में एहतियातन लोगों ने दुकान बंद किए हैं. चिल्ला बॉर्डर को छोड़कर अन्य चार बॉर्डर आम दिनों की तरह चालू हैं. पुलिस संदेह होने पर वाहनों को रोक कर चेक कर रही है.


होगी कानूनी कार्रवाई

भारत बंद को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पूर्व में चिन्हित किए गए स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही सभी सीमाओं पर वाहनों को चेक करने के साथ निगरानी भी की जा रही है. किसी प्रतिष्ठान को बंद कराने या धारा 144 का उल्लंघन करते हुए किसी को दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details