दिल्ली

delhi

नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज

By

Published : Jan 2, 2022, 8:35 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले में साल के पहले दिन महज 35 मुक़दमे दर्ज किए गए. छोटी-मोटी वारदातों को छोड़कर 1 जनवरी 2022 पुलिस के लिए शांति पूर्ण रही. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी मुस्तैद दिखी.

Noida crime graph dropped in the new year
Noida crime graph dropped in the new year

नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिले में साल के पहले दिन महज 35 मुक़दमे दर्ज किए गए. जिले के 22 थानों में अलग-अलग तरह के अपराध में कुल 35 मुक़दमे दर्ज किए गए हैं. जिले में पहले दिन किया जघन्य वारदात को अंजाम नहीं दिया गया. जिले के महिला थानों में एक भी मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ है.

छोटी-मोटी वारदातों को छोड़कर 1 जनवरी 2022 पुलिस के लिए शांति पूर्ण रही. इस दौरान पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी मुस्तैद भी दिखी. पुलिस कमिश्नर से लेकर पुलिस चौकी के सिपाही तक सभी सुरक्षा बंदोबस्त में देखे गए. जिले में पहले दिन दर्ज किए गए 35 मुक़दमे 16 थानों में दर्ज हुए हैं. जबकि बाकी 6 थानों में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.

नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज


नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक मुकदमा और थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 39, थाना सेक्टर 49, थाना बादलपुर, थाना सूरजपुर, थाना ईकोटेक-3 और थाना जारचा में एक-एक मुकदमे दर्ज हुए हैं.

नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज

थाना सेक्टर 58 में 4 मुकदमे और थाना फेस-3 में 5 मुक़दमों के अलावा थाना beta-2 में दो मुकदमे, थाना दनकौर में दो मुकदमे, थाना दादरी में 5 मुकदमे और थाना जेवर में 5 मुकदमे दर्ज हुए हैं.

नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज

इसे भी पढ़ें :नोएडा में नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

जिले के 16 थानों में दर्ज किए गए 35 मामलों में शराब तस्करी और वांछित बदमाशों के खिलाफ दर्ज मामले व गिरफ्तारियां हैं. ख़ास बात ये है कि जिले महिला थानों रबूपुरा, थाना ईकोटेक-1, थाना एक्सप्रेस-वे, थाना कासना और थाना नॉलेज पार्क में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. यानी इन इलाकों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी आई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details