दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CP और DM की गृह विभाग के साथ बैठक, कोरोना के रोकथाम का 'प्लान' तैयार - Corona Infection

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट पर हम काम कर रहे हैं. मृत्यु दर को 0.45 फीसद रखा गया है और इससे बरकरार रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन किया जाए.

Noida CP and DM Meeting with Home Ministry to Prevent Corona Infection
गृह विभाग विभाग कोरोना रिव्यू मीटिंंग कोरोना रिव्यू मीटिंग नोएडा नोएडा सीपी आलोक सिंह कोरोना मीटिंग नोएडा डीएम सुहास एल. वाई कोरोना मीटिंग

By

Published : Sep 23, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के आलाधिकारियों के साथ गृह विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की गई. बैठक में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एल. वाई मौजूद रहे.

'हम टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट कर रहे काम'

ये बैठक कोविड-19 मैनेजमेंट रिव्यू को लेकर की गई. जिसमें लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के उपाय को लेकर प्लान तैयार किया गया है. आने वाले महीनों में त्यौहार भी हैं ऐसे में प्रभावी रूप से संक्रमण पर रोकथाम को लेकर बैठक की गई.


गृह मंत्रालय के साथ तैयार किया एक्शन प्लान

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि बैठक में कोविड के संक्रमण की प्रभावी रूप से रोकथाम को लेकर चर्चा की गई है. जिसमें पॉजिटिविटी दर और मृत्यु दर पर भी चर्चा की गई. वहीं आने वाले महीनों में त्यौहार के साथ सर्दियां भी आने वाली है. ऐसे में गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मीटिंग में सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई है. कोविड प्रोटोकॉल को प्रभावी रूप से कैसे फॉलो किया जाए इसपर भी गहनता से बात की गई है.


'हम टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट कर रहे काम'

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट पर हम काम कर रहे हैं. मृत्यु दर को 0.45 फीसद रखा गया है और इससे बरकरार रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन किया जाए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 1500 प्रति मिलियन पॉपुलेशन प्रति दिन की दर से कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details