दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CP ने किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए सुरक्षा किट और जूस - Noida lockdown

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज दिल्ली चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट और बैरियर, बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि माॅस्क, वाइजर, सैनेटाइजर, ग्लव्स आदि प्रदान किए गए हैं.

Noida CP Alok Singh surprise inspection
नोएडा सीपी ने किया चैकपोस्ट का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा और नोएडा के सभी बॉर्डर की चेकिंग पॉइंट पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की ओर से औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को जूस और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सुरक्षा किट भी बांटे.

कमिश्नर आलोक सिंह ने महिला कॉन्स्टेबल से पूछा कि ड्यूटी करने में कोई समस्या तो नहीं आ रही. सभी पुलिसकर्मी कर्मियों में कमिश्वर के आने से हलचल मच गई. लेकिन कमिश्नर के सुरक्षा किट और जूस बांटने से सभी खुश नजर आए.

पुलिसकर्मियों को दिए सुरक्षा किट और जूस

चेकपोस्ट और बैरियर्स का औचक निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज दिल्ली चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट और बैरियर, बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि माॅस्क, वाइजर, सैनेटाइजर, ग्लव्स आदि प्रदान किये गये हैं. उनका आवश्य प्रयोग करें.

उन्होंने चेकपोस्ट से निकलने वाले वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें जूस का वितरण भी किया. चिल्ला बॉर्डर पर उन्होंने नोएडा और दिल्ली पुलिस दोनों को जूस का वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया.


पुलिस कमिश्नर ने दिया निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने बीते दिन गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की सीमाओं पर स्थित खोडा कालोनी, चिल्ला चेक पोस्ट, डीएनडी, एनआइबी, माडल टाउन आदि क्षेत्रों पर बनाये गए चैकिंग बैरियर्स, चेकपोस्ट आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया था. उन्होंने उक्त चैकिंग बैरियर्स पर मौजूद पुलिस कर्मियों को जनपदीय सीमापार से आने वाले वाहनों की सघनता से चैकिंग और उक्त वाहनों पर लगे पास की भी चेकिंग किए जाने का निर्देश दिया था.

साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने पुलिस कर्मियों को वितरित किए जाने वाले लंच पैक की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पुलिसकर्मियों से सजग रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details