दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 17, 2020, 3:52 PM IST

ETV Bharat / city

नोएडा: पूर्व मंत्री चेतन चौहान की अंतिम यात्रा, CP ने दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से पूर्व मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान का शव नोएडा से सटे पूर्वी दिल्ली के उनके आवास नागार्जुन अपार्टमेंट में लाया गया. जहां उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और अंतिम दर्शन किए. अंतिम विदाई के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अधिकारी भी पहुंचे.

Noida CP Alok Singh pays tribute to former minister Chetan Chauhan
सीपी आलोक सिंह चेतन चौहान चेतन चौहान अंतिम यात्रा नोएडा कोरोना अंतिम यात्रा मेदांता हॉस्पिटल गौतमबुद्ध नगर गढ़मुक्तेश्वर

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चेतन चौहान का पार्थिव शरीर नोएडा से सटे पूर्वी दिल्ली स्थित उनके निवास लाया गया. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह अंतिम विदाई के दौरान उनके आवास पहुंचे. पार्थिक शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे कमिश्नर ने शोकागुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

CP आलोक सिंह ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान नोएडा पुलिस के कई और अफसर भी घर पर मौजूद रहे. पार्थिक शरीर को गुरुग्राम से घर लाया गया है. चेतन चौहान का घर दिल्ली के मयूर विहार में है. शव को यहां से गढ़मुक्तेश्वर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

घर पहुंचा पार्थिव शरीर

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से पूर्व मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान का शव नोएडा से सटे पूर्वी दिल्ली के उनके आवास नागार्जुन अपार्टमेंट में लाया गया. जहां पर उनके रिश्तेदारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और अंतिम दर्शन किए. अंतिम विदाई के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे.


कोरोना ने 2 कैबिनेट मंत्रियों की ली जान

बता दें उत्तर प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान की रविवार को कोरोना से मृत्यु हो गई है. इससे पहले 2 अगस्त को कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान दोनों किडनी फेल होने से पूर्व मंत्री की मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details