दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा कोविड अस्पताल जल्द बनेगा जिला अस्पताल - नोएडा के सेक्टर 39 कोविड अस्पताल

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण द्वारा 344 करोड़ की लागत से बना कोविड अस्पताल को जिला अस्पताल घोषित किया जाएगा.

Noida  covid Hospital will soon become a district hospital
Noida covid Hospital will soon become a district hospital

By

Published : Feb 24, 2022, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण द्वारा 344 करोड़ की लागत से एक अस्पताल बनाया गया था, जिसे जिला अस्पताल घोषित किया जाना था, लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी की जोरदार दस्तक ने जिला अस्पताल खोलने की कवायद पर पानी फेर दिया. इसके चलते नोएडा को जिला अस्पताल की जगह कोविड अस्पताल के रूप में खोल दिया गया, जहां कोरोना के दौरान इतने मरीज भर्ती हुए कि भर्ती होने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ी. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम होती गई और अब अस्पताल को जिला अस्पताल में बदलने की कवायद फिर शुरू हो गई है.

इस अस्पताल का उद्घाटन वर्ष 2020 में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. अस्पताल की सीएमएस का कहना है कि मरीज अब ना के बराबर यहां पर भर्ती है. शासन का आदेश आने के साथ ही कोविड अस्पताल को जिला अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 1 अप्रैल के बाद से नोएडा कोविड अस्पताल में आम मरीजों को भी भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान समय में नोएडा कोविड अस्पताल में महज 1 मरीज भर्ती है. वहीं अस्पताल के सूत्रों की माने तो नोएडा कोविड अस्पताल का नाम बदलकर जिला अस्पताल रख दिया जाएगा.

नोएडा कोविड अस्पताल जल्द बनेगा जिला अस्पताल
नोएडा कोविड अस्पताल की सीएमएस सुषमा चंद्रा से अस्पताल का नाम बदलने और अस्पताल को जिला अस्पताल घोषित करने के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर बात करने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक अप्रैल के बाद सरकार के निर्देश के आधार पर अस्पताल का नाम बदला जाएगा. वहीं, अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना शुरू किया जाएगा, अस्पताल के पास पर्याप्त संसाधन हैं जिनका इस्तेमाल मरीजों के लिए किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details