नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की बीते 24 घंटे में 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 17 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना को लेकर गौतम बुद्ध नगर दूसरे स्थान पर, गाजियाबाद तीसरे और प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहले नंबर पर है. नोएडा में जहां 273 संक्रमित है, वहीं लखनऊ में 311 और गाजियाबाद में 121 लोग संक्रमित है.
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की बीते 24 घंटे में 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या सवा लाख से ऊपर पहुंच गई है. इनमें 58 सक्रिय संक्रमित भी शामिल है. कोरोना से संक्रमित 17 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद एक लाख दो हजार 187 हो गई है. नोएडा में विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. यहां अब तक मरने वालों की संख्या 490 हो गई है.