दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 110 नए कोरोना संक्रमित, 5071 हुआ आकंड़ा - गौतमबुद्ध नगर में कोरोना

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे अब जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 5071 हो गई है. वहीं 730 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

noida corona updates in the last 24 hours
पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के मामले

By

Published : Jul 30, 2020, 8:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 5071 हो गई है जिसमें 4299 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही 730 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. हालांकि रिपोर्ट में नए पॉजिटिव की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों के अनुपात में बढ़ोतरी हो रही है.

पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के मामले

टीम कर रही जांच

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में 110 लोग नए संक्रमित मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई हैं. जिले में 1500 टीम बनाई हैं जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही हैं. 50 से ऊपर उम्र के व्यक्तियों का डाटा और बीमारियों का आकंड़ा बनाया जा रहा है. रोजाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को आइसोलेट कर एंटीजन किट के माध्यम से टेस्टिंग की जा रही है.

57 को मिली छुट्टी

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 57 लोगों को डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 4299 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 5071 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details