नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की बीते 24 घंटे में 160 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंची गई है. इनमें 160 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. वहीं 143 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद 99 हजार 925 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना को लेकर गौतम बुद्ध नगर पहले स्थान पर, गाजियाबाद दूसरे और प्रदेश की राजधानी लखनऊ तीसरे नंबर पर है.
वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. उनका कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं. जनपद में अब तक 490 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, 788 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका ईलाज चल रहा है.