दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे में आये 51 कोरोना के नए केस - दिल्ली नोएडा न्यूज अपडेट

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51 नये केस सामने आये हैं. वहीं 52 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

noida-corona-update
noida-corona-update

By

Published : Feb 25, 2022, 3:39 PM IST

नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण अब थमने लगा है. बीते 24 घंटे में 51 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 हजार 936 हो गई है. इनमें 305 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. वहीं 52 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद 97 हजार 141 हो गई है.

जिले में तीसरी लहर के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण से जिले में संक्रमित मरीजों का इलाज नोएडा कोविड अस्पताल, जिम्स और जेपी अस्पताल में चल रहा है. जिनकी मौत हुई है वो संक्रमित पहले उच्च रक्त-चाप, मधुमेह व अन्य संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे. मरने वालों में 11 साल की बच्ची से लेकर 90 वर्ष तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं. संक्रमण से मरने वालों में कुछ ने ही कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवाई थी. जनपद में अब तक 19 लाख 66 हजार 307 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है. 305 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं.

पढ़ें:Delhi riots 2020: 1356 आरोपी अब भी सलाखों के पीछे, 2400 से ज्यादा गिरफ्तारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी प्रशासनिक विभागों और आम जनता के सहयोग के चलते ज़िले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद चार सौ के अंदर आ गई है. जो जिले के लिए काफी राहत की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details