दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 124 नए केस - नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीज

गौतम बुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या एक लाख एक हजार से ऊपर पहुंची गई है.

नोएडा में कोरोना के केस

By

Published : May 9, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के बीते 24 घंटे में 124 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या एक लाख एक हजार से ऊपर पहुंची गई है. इनमें 124 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. वहीं 367 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद एक लाख 297 हो गई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना को लेकर गौतम बुद्ध नगर पहले स्थान पर, गाजियाबाद दूसरे और प्रदेश की राजधानी लखनऊ तीसरे नंबर पर है.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. उनका कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं।

गौतम बुध नगर जनपद में कोविड-19 महामारी से 490 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही जनपद में अभी भी 674 लोग ऐसे हैं, जो कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं. उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 160 नए केस

कोविड-19 महामारी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी प्रशासनिक विभागों और आम जनता के सहयोग के चलते जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद कम करने का प्रयास किया जा रहा है. नोएडा में अब तक करीब कुल एक लाख एक हजार मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details