नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश केगौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हजार 43 हो गई है. इनमें 332 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. वहीं कोरोना से 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 98 हजार 221 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों में बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है.
गौतम बुध नगर जनपद में कोरोना के तीसरी लहर के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अब किसी अस्पताल में फिलहाल नहीं चल रहा है. जो मरीज संक्रमित हैं वह होम क्वारंटाइन किए गए हैं. जिनकी मौत हुई है वो उच्च रक्त-चाप, मधुमेह व अन्य संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे. मरने वालों में 11 साल की बच्ची से लेकर 90 वर्ष तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं. संक्रमण से मरने वालों में कुछ ने कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवाई थी.
जनपद में अब तक 20 लाख 29 हजार 726 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है. 332 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना से ग्रसित हैं. जनपद में अब तक कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 490 गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.