नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. 24 घंटे में 1 हजार 310 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार 312 हो गई है. जिसमें 32 हजार 833 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 6 हजार 74 एक्टिव मरीज़ हैं. जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है, जबकि 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है.
नोएडा: 24 घंटे में 1,310 नए कोरोना संक्रमित, 10 की मौत - नोएडा कोरोना अपडेट
गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 हजार 310 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार 312 हो गई है.
Noida Corona update
अलर्ट पर प्रशासन
गौतमबुद्ध नगर में पॉजिटिविटी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज़ाना करीब 5 हज़ार टेस्टिंग कर रही है. जिले में पिछले 24 घंटे की बात करें तो 1163 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नए संक्रमित की संख्या 1,310 हैं. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 32,833 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 41,312 हो गया है