नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण (corona cases in NOIDA) लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमित 1149 की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. दूसरी लहर के बाद पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते साल मई में 1700 से ज्यादा मरीजों की एक दिन में पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग में सभी मरीजों का इलाज हॉस्पिटलों में और होम आइसोलेशन शुरू कर दिया गया है.
नए साल के 9 दिनों में मरीजों की संख्या 95 फ़ीसदी बढ़ी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में 10 गुना इजाफा हुआ है. अब तक जिले में 68,289 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं. इनमें स्वस्थ होने वाले 63,209 मरीजों की संख्या है, जबकि 4613 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. वह गंभीर नहीं हैं. इनमें से 95 फ़ीसदी मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. एक भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है. अब तक जनपद में 468 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 64 लोग कोरोना महामारी (corona recovered cases in noida) से ठीक होकर स्वस्थ हुए हैं.