नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगा हुआ है. मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं. वहीं एक लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए. जिले में 62 हजार 789 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित थे और ठीक होकर अपने घर गए.
नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस - नोएडा में कोरोना वायस के मामले
नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गया है. जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 21 रह गई है.
24 घंटे के अंदर किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है, पर अब तक 466 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं. अभी भी 21 लोग ऐसे हैं जो अपना विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
गौतम बुध नगर जिले में अचानक सितंबर माह में कोरोना वायरस के बढ़े मरीजों की संख्या के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि कोविड-19 से संबंधित सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. वहीं प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. जल्दी ही जिले में इलाज करा रहे लोगों की संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें :नोएडा में 24 घंटे के अंदर आए कोरोना के 3 नए केस