नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगा हुआ है. बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल तीन मामले सामने आए हैं. वहीं तीन लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए. जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 12 है. 466 लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.