दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida Corona: 24 घंटे में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 हुए ठीक - नोएडा कोरोना मरीज

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. वहीं 4 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. 69 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

noida corona new cases on 27 june 2021
नोएडा कोरोना

By

Published : Jun 27, 2021, 11:30 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 11:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर सहित एनसीआर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है. वहीं आम जनता से लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरीके से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

इसी बीच पिछले 24 घंटे में जनपद में महज 2 लोग कोरोना वायरस से (Noida corona positive) संक्रमित पाए गए हैं, जबिक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 4 रही. करीब 70 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नोएडा में अब तक 62502 कोरोनों मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में एक भी (Noida corona death) मौत दर्ज नहीं की गई है, जबकि अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है.

69 संक्रमित लोगों का चल रहा इलाज

69 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी (Dr. Deepak Ohri) ने कहा कि कोविड महामारी को लेकर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग और प्राधिकरण सभी काम में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली : एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम कोरोना केस, सक्रिय मरीज सिर्फ 0.1 फीसदी

दिल्ली में भी कमजोर स्थिति में कोरोना

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi corona positive) अब तक की सबसे कमजोर स्थिति में पहुंचता दिख रहा है. 24 घंटे में 89 नए मामले सामने आए हैं. एक हफ्ते में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब 100 से कम नए मामले आए हों. वहीं संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी है और रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फ़ीसदी है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.1 फीसदी हो गई है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details