दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida Corona: 24 घंटे में 9 नए कोरोना संक्रमित, 37 हुए ठीक - नोएडा कोरोना

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. वहीं 38 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

Noida Corona new cases on 22 june 2021
नोएडा कोरोना

By

Published : Jun 22, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जिले में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है.

पिछले 24 घंटे में 9 नए कोरोना मरीज आए सामने
पिछले 24 घंटे में 9 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए है. वहीं 38 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और अपने घर गए. अभी भी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या 100 के अंदर आ गई है. 38 लोग ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए है.

किसी की भी नहीं हुई मौत
अब तक जिले में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62 हजार 453 है. 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है. अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 93 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा जोर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी का कहना है कि सभी अस्पतालों में जहां कोविड-19 मरीजो का इलाज चल रहा है, वहां बेहतर दवाएं और उचित इलाज किया जा रहा है. जिसके चलते लगातार डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. जिले के अंदर हर स्तर पर और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, जिसकी सफलता के चलते कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details