दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida Corona: 24 घंटे में 11 कोरोना केस, एक मरीज की मौत

नोएडा में कोरोना मामलों (Noida Corona Cases) में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में नोएडा में कुल 11 मामले सामने आए हैं. वहीं 30 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए.

By

Published : Jun 14, 2021, 12:10 AM IST

noida-corona-case-latest-update-today
24 घंटे में 11 कोरोना केस

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. गौतम बुध नगर (Noida Corona) में पिछले 24 घंटे में 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.

नोएडा में अब तक 62 हजार से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, साथ ही एक्टिव केस की संख्या नोएडा में 200 से ज्यादा है. वहीं पिछले 24 में घंटे में नोएडा में कोरोना से मात्र एक की मौत हुई. इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 467 हो गई है.

गौतम बुध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी का कहना है कि अस्पतालों के साथ ही घरों में होम क्वारंटीन मरीजों के इलाज के लिए बेहतर और उचित दवाएं स्वास्थ्य विभाग खुद भेजने पर काम कर रहा है, जिसके चलते लोग घरों पर भी ठीक हो रहे हैं. साथ ही अस्पतालों में भी बेहतर इलाज किया जा रहा है, जहां से लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं.

पढ़ें-Delhi Corona: साढ़े 3 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details