दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ESI अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू

नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुआं निकलने लगा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

Control over fire found in ESI hospital
ESI अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू

By

Published : Jan 9, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-27 में स्थित ESI अस्पताल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया तो वहीं फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि अस्पताल से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.

ESI अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू


शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है. लेकिन ये बताया जा रहा है कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धीरे-धीरे ये आग पूरे अस्पताल में फैल गई. बड़ी संख्या में आज मरीज ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचे थे.फायर विभाग के सीएफओ ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

ESI अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू


160 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 27 में 10 एकड़ जमीन पर 160 करोड़ रुपये की लागत से 400 बेड का मॉडल अस्पताल तैयार किया गया है. जहां मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं. 27 मई 2011 को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव प्रभात चंद चतुर्वेदी ने इसका लोकार्पण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details