नई दिल्ली/ नोएडा:अक्सर देखा जाता है कि तेजी और लापरवाही पूर्वक लोगों द्वारा गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिसका शिकार कोई ना कोई हो ही जाता है. ऐसे लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते ही हैं, पर लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर, एक अज्ञात वाहन द्वारा बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, बुलंदशहर में तैनात एक कांस्टेबल किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया हुआ था. शुक्रवार देर शाम वह कहीं जा रहा था. इसी दौरान सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें कांस्टेबल जावेद खान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया.