दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नोएडा कमिश्नरेट उठाया बीड़ा - DCP Women and Child Safety Vrinda Shukla

महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और घटनाओं को देखते हुए उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

नोएडा कमिश्नरेट
नोएडा कमिश्नरेट

By

Published : Mar 6, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और घटनाओं को देखते हुए उन्हें सशक्त बनाने का काम महिला दिवस के दिन हर वर्ष अलग अलग तरीके से पूरे देश में किया जाता है. इसी अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने तीन दिवसीय आत्मरक्षा के लिए जगह-जगह कैंप लगाया है, ताकि वह अपनी सुरक्षा करने में खुद सक्षम हो सकें. इसी अभियान के तहत नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में ये कैंप लगाया है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए पुलिस विभाग ने लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अनूठी पहल के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा अंकिता शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चों से लेकर घरों में रहने वाली और कामकाजी महिलाओं को आत्मा रक्षा किस प्रकार की जाए और वह अपने हक को समझ सकें.

नोएडा कमिश्नरेट

इसे भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर के अधिकारियों के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है, जो अलग-अलग स्थानों पर चलाए जाएंगे. यह अभियान सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक ही सीमित नहीं रहेंगे इसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि महिलाओं को और सशक्त बनाया जा सके. यह एक अभियान के रूप में नहीं बल्कि एक मिशन के रूप में आगे भी चलाने का काम किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एपओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details