दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, टीकाकरण पर जोर

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है. जिले में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में CMO ने टीके की दूसरी डोज लगवाई है.

CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By

Published : Feb 26, 2021, 6:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है. जिले में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में CMO ने टीके की दूसरी डोज लगवाई है. स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई जा रही है. टीकाकरण बढ़ाने के लिए भी मोप अप राउंड भी किया जा रहा है.

CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
"जल्द शुरू होगी आम लोगों के लिए वैक्सीन ड्राइव"फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब आने वाले दिनों में जल्दी ही आम आदमी तक यह वैक्सीन पहुंचेगी. लेकिन जब तक यह वैक्सीन जन सामान्य के लिए उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक सभी को 3 नियमों का पालन करना होगा. दो गज की दूरी, मास्क का इस्तेमाल, हाथ और मुंह नियमित रूप से धोते रहें. इससे संक्रमण का खतरा कम रहेगा. हालांकि, जिले में संक्रमण बेहद कम हो गया है. संक्रमित लोगों की संख्या लगातार घट रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए एक मार्च को होगा स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट

ये भी पढ़ें-नोएडा:मुआवजे में 89 करोड़ का घोटाला, CEO ने अधिकरी को सस्पेंड कर जांच की तेज

"वैक्सीनेशन पर जोर"
जिले में कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. फेज के दूसरे राउंड के तहत जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस कमिश्नर, DCP सहित कई आलाधिकारी कोरोना वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details