नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने कोरोना टीका लगवा लिया है. पहले फेज में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ, जिसके चलते जिले में 28 हजार से ज्यादा डोज पहुंचे, लेकिन टीकाकरण के 3 सेशन पूरे होने के बाद भी सीएमओ समेत कई अफसरों को टीका नहीं लग पाया. इसके कारण टीके को लेकर फैली भ्रांतियों का भय में कर्मचारियों का रुझान भी टीकाकरण के प्रति कम हो गया था.
नोएडा: CMO ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, अब DM की बारी
गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने कोरोना टीका लगवा लिया है. पहले फेज में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ, जिसके चलते जिले में 28 हजार से ज्यादा डोज पहुंचे, लेकिन टीकाकरण के 3 सेशन पूरे होने के बाद भी सीएमओ समेत कई अफसरों को टीका नहीं लगा पाया था.
CMO ने लगवाया टीका
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने कोरोना टीकाकरण के चौथे सेशन में कोरोना वैक्सीन लगवाई. लंबे वक्त से यह सवाल उठाया जा रहा था कि आखिर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी टीका लगवाने के लिए आगे क्यों नहीं आ रहे हैं. लिहाजा टीके को लेकर फैली भ्रांतियों के भय से कर्मचारियों का रुझान भी टीकाकरण के प्रति कम हो गया था. लेकिन चौथे सेशन में CMO ने टिका लगवाकर सभी भ्रांतियों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
50 फीसदी लोगों ने जताया भरोसा
कोरोना टीकाकरण के पहले फेज़ के तीनों सेशन में आकंड़े भी कुछ यही बयां कर रहे हैं. पहले सेशन में 600 लोग में से तकरीबन 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, दूसरे सेशन 49.02% और तीसरे सेशन में 6 हज़ार में से तकरीबन 3 हज़ार लोगों ने ही टीका लगवाया है. बता दें कि कोविन पोर्टल के माध्यम से लिस्ट तैयार होती है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉल और SMS कर लोगों को जानकारी देता है.