नई दिल्ली/नोएडाः अग्निपथ योजना को लेकर देश के अधिकांश हिस्साें में धरना प्रदर्शन और तोड़फोड़ की जा रही है. पिछले दिनों जेवर यमुना एक्सप्रेस वे पर भी छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. वही अब खुफिया विभाग से पुलिस को जानकारी मिली है कि नोएडा में सोमवार को बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व भारत बंद के दौरान दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं. जिसे देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. एडीसीपी कानून व्यवस्था द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील भी की गई है. असामाजिक तत्वाें की पहचान कर पुलिस को सूचना देने की बात भी कही है.
प्रदर्शन की आड़ में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. अग्निपथ योजना को लेकर वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
अग्निपथ याेजना का विराेधः दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका, नोएडा पुलिस अलर्ट
नोएडा पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसे में पुलिस अलर्ट पर है.
अलर्ट
इसे भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, महिलाएं भी बनेंगी 'अग्निवीर'
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है. अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू है.