नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए पुलिस जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्य कर रहे हैं. अब कारपोरेट संगठन और समाजसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर इस काम में साथ दे रहे हैं. आज नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के साथ डीएलएफ मॉल ने करीब 2000 लोगों को ड्राई राशन बांटने का काम किया. यह राशन करीब 15 दिन तक चल चलेगा. सीईओ नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान नोएडा में किसी को भी राशन की समस्या नहीं आने दी जाएगी.
राशन बांटतीं NOIDA सीईओ रितु माहेश्वरी सेक्टर-17 और 18 में बांटा गया राशन
डीएलएफ मॉल के सौजन्य से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने सेक्टर-17 और सेक्टर-18 की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को ड्राई राशन बांटने का काम किया गया. जिसमें बताया जा रहा है कि करीब 2000 लोगों को 15 दिन का राशन दिया गया है , ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी भी घर में राशन की समस्या पैदा ना हो सके.
7 शेल्टर होम में रह रहे 85 लोग
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ईटीवी को बताया कि नोएडा में 20 शेल्टर होम बनाए गए हैं. इसमें 7 शेल्टर होम में करीब 85 लोग रह रहे हैं. इनके खाने रहने और मेडिकल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार से इस्कॉन टेंपल द्वारा 5000 खाने के पैकेट दिए जाएंगे जो लोगों में कमेटी किचन के माध्यम से बांटे जाएंगे.