दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः सीईओ और जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति रैली को दिखाई झंडी - नोएडा मिशन शक्ति रैली

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मिशन शक्ति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Noida CEO and District Magistrate flagged off Mission Shakti Rally
नोएडा मिशन शक्ति रैली

By

Published : Oct 17, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्र के पहले दिन और दुर्गा पूजा के अवसर पर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया. मिशन शक्ति को लेकर आज नोएडा के सेक्टर 27 स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

नोएडा में मिशन शक्ति रैली की शुरुआत

आपको बता दें कि मिशन शक्ति अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और उनसे संबंधित अपराध और उन्हें न्याय दिलाने के प्रति जागरूक करने से संबंधित है. मिशन शक्ति के तहत थानों पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जहां महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा साथ ही इस योजना में पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

नोएडा में शुरू हुआ मिशन शक्ति

इस अभियान के दौरान महिलाओं को भ्रूण हत्या, बाल अपराध, कुरीतियों के रोकथाम सहित घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी साथ ही एलईडी वेन के माध्यम से महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा. महिलाएं अपनी समस्याएं 1090, 112 तथा 181 के माध्यम से भी दर्ज करा सकती हैं.

इस मौके पर जानकारी देते हुए मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि यह अभियान गौतम बुद्ध नगर जिले में गांव, तहसील, ब्लॉक, सेक्टर सभी स्तर पर चलाया जाएगा.ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा, जहां पर सिर्फ महिलाओं से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका जल्द निस्तारण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत पॉक्सो एक्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details