नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में 25 अप्रैल को बिल का पेमेंट करने के बाद हुई कहासुनी में बार के मैनेजर, बाउंसर, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा बृजेश नाम के शख्स को जमकर लात घुसा से पीटा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार काे एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस पहले ही सात लाेगाें काे गिरफ्तार कर चुकी है.
पकड़ा गया आरोपी घटना के दिन बृजेश के ऊपर जान लेवा हमला किया था. आरोपी मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. पहले से दर्ज धाराओं के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया. अभियुक्त रोहित तवर थाना खोडा, जिला गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.