नई दिल्ली/नोएडाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पंकज सिंह ने राम मंदिर शिलान्यास को लेकर बयान दिया है. एमएलए ने कहा कि कई वर्षों से देश की 130 करोड़ जनता को इंतजार था, वो घड़ी आ गई है. देशवासी जल्द भव्य राम मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे. पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण होगा, पीएम मोदी ने जो कहा वो कर के दिखाया है.
राम मंदिर शिलान्यास को लेकर बीजेपी विधायक से खास बातचीत 'राम मंदिर पर राजनीति ठीक नहीं'
विधायक पंकज सिंह ने एनसीपी नेता शरद पवार के मोदी सरकार पर किए कटाक्ष पर कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही, जो जनता को दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश के 130 करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर है. देशवासी खुश हैं कि शिलान्यास की तारीख आ गई, जिसका लंबे वक्त से इंतजार था.
'तारीख, मिनट, स्थान सब तय'
एमएलए पंकज सिंह ने कहा कि विपक्षी दल पहले राम मंदिर पर राजनीति भी करते थे और कहते थे मंदिर बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन अब सीना ठोक के कह सकते हैं तारीख भी तय है, स्थान भी तय, मिनट तय है. किस दिन लोग मंदिर में जाकर राम भगवान के दर्शन कर सकेंगे वो भी जल्द तय हो जाएगा. पीएम मोदी ने जो कहा उसे पूरा किया है. उम्मीद है जल्द देश के करोड़ों लोग मंदिर में जाकर दर्शन और आशीर्वाद ले सकेंगे.