नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा बीजेपी इकाई ने इमरजेंसी दौर की एक पीड़ित महिला को सम्मानित किया है. 89 वर्ष की तारा अग्रवाल नोएडा की रहने वाली हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सम्मानित करते हुए शॉल ओढ़ाई और हौसला अफजाई की.
कार्यक्रम के दौरान पश्चिम यूपी प्रभारी विजय बहादुर पाठक, नोएडा बीजेपी विधायक पंकज सिंह और यूपी राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर मौजूद रहे.
नोएडा बीजेपी ने इमरजेंसी के समय की पीड़िता को सम्मानित किया विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आपातकाल एक भयानक स्थिति थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने बताया कि आज पार्टी से और संगठन से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने उस वक्त की प्रताड़ना को झेला और लगातार जनता के लिए संघर्ष किया.
सम्मानित की गईं तारा अग्रवाल 'लोकतंत्र का एक काला अध्याय है आपातकाल'
विधायक ने कहा कि इमरजेंसी लोकतंत्र का एक काला अध्याय है, जिसके बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे बीजेपी नेता गोपाल अग्रवाल, उनकी मां तारा अग्रवाल और पिता को उस वक्त जेल में डाला गया था. पंकज सिंह का कहना है कि उस समय लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया गया और प्रेस की स्वतंत्रता को छीना गया, जो बहुत गलत था.