नई दिल्ली/नोएडा :देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम मेंनोएडा से भाजपा के उम्मीदवार पंकज सिंह (bjp candidate pankaj singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. पंकज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव (corona positive) आई है. सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं.
पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना के सिम्टम्स महसूस होने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपनी जांच करा लें और खुद को सुरक्षित रखें.