दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल - ग्रेटर नोएडा एनकाउंटर

थानाध्यक्ष बीटा-2 को सूचना मिली थी कि 25000 रुपये का इनामी बदमाश सचिन पुत्र राजपाल ग्राम सलारपुर थाना दनकौर कहीं संगीन घटना घटित करने की फिराक में है. इसके बाद थानाध्यक्ष बीटा-2 फोर्स के साथ एटीएस गोल चक्कर पर पहुंचे तो हीरो होंडा स्पेलेंडर (HR 51 BR 1922) पर सवार एक व्यक्ति के आता दिखाई दिया.

Noida Beta 2 police arrested 25 thousand fugitive criminal after encounter
नोएडा : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

By

Published : May 28, 2020, 10:19 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली : एक मुठभेड़ के बाद ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ एटीएस गोल चक्कर के पास चुहरपुर रोड पर हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश ने अपना नाम सचिन बताया है जो कि स्कॉर्पियो लूट में वांटेड था और इसने यह स्कॉर्पियो रिटायर्ड कर्नल से लूटी थी.

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

पुलिस को देख हुआ फरार

थानाध्यक्ष बीटा-2 को सूचना मिली थी कि 25000 रुपये का इनामी बदमाश सचिन पुत्र राजपाल ग्राम सलारपुर थाना दनकौर कहीं संगीन घटना घटित करने की फिराक में है. इसके बाद थानाध्यक्ष बीटा-2 फोर्स के साथ एटीएस गोल चक्कर पर पहुंचे तो हीरो होंडा स्पेलेंडर (HR 51 BR 1922) पर सवार एक व्यक्ति के आता दिखाई दिया. इसे रोकने का प्रयास किया तो यह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने इसका पीछा किया, लेकिन यह पुलिस पर हमला करने की फिराक में था.

आरोपी के पास से मिला तमंचा

थानाध्यक्ष बीटा-2 पुलिस बल द्वारा अपने आपको बचाते हुए बदमाश पर फायरिंग की गई जिससमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश से एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस भी बरामद हुए. अपराधी सचिन अपराध जगत मे सक्रिय रहकर जनपद के विभिन्न थानों पर हत्या एवं लूट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता था.

Last Updated : May 29, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details