नई दिल्ली/नोएडाः बादलपुर पुलिस ने गुरुवार काे धूम मानिकपुर बैरियर के पास चेकिंग के दाैरान तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया (noida Badalpur police arrested three miscreants) है. ये लाेग एटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी (fraud card change ) करते थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्ताें की पहचान मोबीन, शहजाद और इकराम के रूप में की गयी.
आरोपियों द्वारा 27 जुलाई 22 को दुजाना गेट के पास एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 40 हजार रुपये निकाल लेने के आराेप है. इस संबंध में थाना बादलपुर में मुकदमा पंजीकृत है. मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि ये लाेग धोखे से एटीएम कार्ड चेंज कर लेता था. इनका तीन से चार लाेगाें का ग्रुप हाेता था. ग्रुप में से एक बदमाश एटीएम में पहले घुस कर एटीएम मशीन को कुछ देर के स्लीप मोड पर कर देता था. जिससे ग्राहक को रुपये निकालने में दिक्कत आती थी.