दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफाेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार - क्राइम की खबरें

ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने एटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दाे तमंचा, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, 15 एटीएम कार्ड और 40 हजार रुपये बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी. noida Badalpur police arrested three miscreants

भंडाफोड़
भंडाफोड़

By

Published : Aug 11, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः बादलपुर पुलिस ने गुरुवार काे धूम मानिकपुर बैरियर के पास चेकिंग के दाैरान तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया (noida Badalpur police arrested three miscreants) है. ये लाेग एटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी (fraud card change ) करते थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्ताें की पहचान मोबीन, शहजाद और इकराम के रूप में की गयी.

आरोपियों द्वारा 27 जुलाई 22 को दुजाना गेट के पास एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 40 हजार रुपये निकाल लेने के आराेप है. इस संबंध में थाना बादलपुर में मुकदमा पंजीकृत है. मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि ये लाेग धोखे से एटीएम कार्ड चेंज कर लेता था. इनका तीन से चार लाेगाें का ग्रुप हाेता था. ग्रुप में से एक बदमाश एटीएम में पहले घुस कर एटीएम मशीन को कुछ देर के स्लीप मोड पर कर देता था. जिससे ग्राहक को रुपये निकालने में दिक्कत आती थी.

ग्रेटर नोएडा में तीन बदमाश धराये .

इसे भी पढ़ेंःअवैध शराब तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1000 क्वार्टर शराब बरामद

उसके बाद एटीएम में गये व्यक्ति की मदद करने के बहाने कार्ड बदल देता था. हेल्प के बहाने एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछ लेता था. बाहर निकलकर गाड़ी में बैठकर कुछ दूर आगे जाकर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेता था. इसी तरह करीब दाे वर्षें से धोखाधड़ी कर रहा था. इन दो वर्षाें में अभियुक्तों ने करीब 35-40 घटनाओं काे अंजाम दिया. करीब 15 से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details