नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप बाइक से लंबी ड्राइव करते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब मार्केट में जल्द ही एयर स्मार्ट हेलमेट में आना वाला है.
मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट दरअसल ऑटो एक्सपो 2020 में चल रहे गाड़ियों के महाकुंभ में एवोलेट कंपनी ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो कि ना केबल आपको घुटन से छुटकारा दिलाएगा बल्कि आप बाइक चलाते समय आसानी से फोन को हेलमेट पहनकर भी फोन पर बात कर सकेंगे.
3 हजार होगी हेलमेट की कीमत
एवोलेट कंपनी ने एयर स्मार्ट हेलमेट में ना केबल बैटरी से चलने बाला फैन लगा हुआ है बल्कि ब्लूटूथ डिवाइस भी लगा हुआ है. जिसके जरिए आप हेलमेट पहनकर भी बात कर सकते हैं. हेलमेट की कीमत 3 हजार से शुरू होती है.
3 महीने में बाजार में होगा ये हेलमेट
वहीं एवोलेट कंपनी के शुवेंदेर ने बताया कि ये पहला हेलमेट है, जिसमें फैन लगा हुआ है. वहीं सुरक्षा की बात करें तो ये हेलमेट डुवल पॉली मैटेरियल से बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जायेगा.