नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना मरीजों की मदद के लिए नोएडा प्राधिकरण ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसमें मरीजों के लिए उनके परिवार के लोग 2,500 रुपये सिक्योरिटी मनी और 200 रुपये गैस का मूल्य देकर भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. सिलेंडर वापस करने पर तत्काल सिक्योरिटी मनी भी वापस हो जाएगी. यह सुविधा 100 सिलेंडर के साथ शुरू की जाएगी. इसके लिए शहर में 10 ऑक्सीजन वितरण केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: गुरुद्वारा कमेटी ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर, 30 लोगों की टीम करेगी मरीजों की देखभाल
यहां से मिलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
- झुंडपुरा कम्युनिटी सेंटर
- मोरना कम्युनिटी सेंटर
- कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 62
- कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 135
- बारातघर होशियारपुर, सेक्टर 51
- सेक्टर 34 स्टोर, नजदीक मानस हॉस्पिटल
- बारातघर, पर्थला खंजरपुर
- ककराला ख्वासपुर कम्युनिटी सेंटर
- शाहदरा, बारातघर
- झट्टा, बारात घर