दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अथॉरिटी और UPPCB की प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई जारी - pollution in noida

नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और नियमों के उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अलग-अलग मामलों में करीब 2.42 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

Noida Authority- UPPCB imposed fine of 2.42 lakh on polluters
नोएडा अथॉरिटी-UPPCB की प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई, 1.32 लाख जुर्माना लगाया

By

Published : Oct 23, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी बीच नोएडा प्राधिकरण ने 1 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने गुरुवार के दिन 1 लाख 32 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके अलावा प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 113.880 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है.

UPPCB ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने सेक्टर 71, सेक्टर 56 ए-ब्लॉक, सेक्टर 56 बी-ब्लॉक और सेक्टर 7 में 1 लाख 10 हज़ार रुपये की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details