नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. शहर के 726 पार्कों में ताला जड़ दिया गया है. वहीं सभी सेक्टरों में मौजूद बारात घर अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. पार्कों में लोगों के टहलने पर रोक लगा दी गई है. पार्कों में ताले भी लगाए गए और प्रवेश बंद कर दिया गया है.
कोरोना के चलते बंद पार्क और बारात घर लॉकडाउन के समय पार्कों में घूमे लोग
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लॉक डाउन का आदेश जारी किया है. इसके बाद ही कुछ लोग आदेश का मखौल उड़ाते दिखाई दे रहे थे और लॉकडाउन के वक्त पार्कों में बेवजह दिखाई दिये जिसके चलते नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है.
पार्क और बारात घर बंद
बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. लॉकडाउन को पूरी तरीके से सफल बनाने के उद्देश्य से शासन- प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान नोएडा प्राधिकरण ने पार्कों में टहलने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी और पार्कों के बाहर ताला जड़ दिया है. नोएडा प्राधिकरण ने उद्यान विभाग के सभी आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसे सुनिश्चित कराने को भी कहा है.
कंट्रोल रूम हुआ शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने आवश्यक सुविधाएं दिलाने के लिए कंट्रोल रूम की शुरुआत भी की गई है. प्राधिकरण का पुराना कॉल सेंटर का उपयोग अब कंट्रोल रूम के तौर पर किया जाएगा. यह कंट्रोल रूम 27 मार्च से 24 घंटे तक चलेगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सेक्टरों और गांवों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू किया है.