नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग की टीम ने बरौला और वाजिदपुर में 36 करोड़ रुपये कीमत की जमीन से अवैध कब्जा हटाया है. प्राधिकरण की जमीन पर नर्सरी चलाई जा रही थी. प्राधिकरण और सिविल पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नर्सरी को ध्वस्त करते हुए जमीन पर वापस कब्जा प्राप्त किया गया है. शासन और प्राधिकरण के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. अधिकारियों के मुताबिक वाजिदपुर में नर्सरी की आड़ में आंशिक तौर पर कब्जा किया गया था और यहां पक्का निर्माण कर लिया गया था. वहीं बरौला में प्राधिकरण के अर्जित एवं कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से नर्सरी संचालित की जा रही थी.
नोएडा: प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 36 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त - नोएडा मेे अवैध रूप से बनी नर्सरी ध्वस्त
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई की है.अतिक्रमण दस्ते ने अवैध रूप से बनी नर्सरी को ध्वस्त किया. यह कार्रवाई सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर हुई .
अवैध अतिक्रमण
ये भी पढ़ें:-नोएडा: 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, 13 हुए डिस्चार्ज
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6, भूलेख विभाग की संयुक्त टीम और नोएडा पुलिस बल की तरफ से कार्रवाई करते हुए जमीन खाली कराई गई और प्राधिकरण के अधिकारियों ने दोबारा कब्जा प्राप्त किया है.