दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्राधिकरण ने 22 मंजिला इमारत की सील, 52 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त - नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण अवैध निर्माण करने वाले और कब्ज़ा धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हाल में प्राधिकरण ने सेक्टर 89 इलाबांस गांव में अवैध तरीके से बनाई गई 22 मंज़िला इमारत को सील कर और सेक्टरों में संचालित अवैध नर्सरियों पर भी कार्रवाई की.

noida authority action  illegal building and land in noida  illegal buildings in ncr  नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई  अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन
एक्शन मोड में नोएडा प्राधिकरण

By

Published : Apr 9, 2021, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :शहर में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण करने वाले और कब्ज़ा धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत हाल में प्राधिकरण ने सेक्टर 89 इलाबांस गांव में अवैध तरीके से बनाई गई 22 मंज़िला इमारत को सील कर और सेक्टरों में संचालित अवैध नर्सरियों पर भी कार्रवाई की.

एक्शन मोड में नोएडा प्राधिकरण

इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने 52 करोड़ रुपये की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें :रेस्टोरेंट्स व्यापारियों के लिए नाइट कर्फ्यू बना सिरदर्द, 25 से 30% बिजनेस सिमटने के आसार

52 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेशों पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण ने भूलेख विभाग, वर्क सर्किल के अधिकारी इस अभियान में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना के खिलाफ जंग तेज, सर गंगाराम अस्पताल में करीब 20 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

माहेश्वरी ने बताया कि जमीन पर पहले भी प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजा गया लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी था ऐसे में कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details