नई दिल्ली/नोएडाःभू माफियाओं के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. प्राधिकरण ने नोएडा के भंगेल बेगमपुर गांव में बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इमारत की अवैध रूप से निर्माण कराई जा रही थी.
अवैध निर्माण के संबंध में प्राधिकरण द्वारा पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर भू माफियाओं ने निर्माण जारी रखा था. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा यह कार्रवाई की गई है.