नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों के इस दौर में बाहर निकलने वाले लोगों को ट्रैफिक के साथ ही अतिक्रमण का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इलाके में कई दिनों से बुलडोजर चलाए जा रहा है. इन इलाकों में मंगलवार को खासतौर से सेक्टर 8, 9 और सेक्टर 10 इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एरिया में बुलडोजर चलाया गया.
अतिक्रमण पर कार्रवाई करता प्राधिकरण का बुलडोजर. इसके साथ ही इन सेक्टरों में बनी झुग्गियों के आसपास में जो अतिक्रमण किया गया था, उन्हें भी बुलडोजर से हटाया गया है. कुछ जगहों पर प्राधिकरण को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते विरोध सफल नहीं हो पाया.
इन सेक्टरों में हटाया गया अतिक्रमण
त्योहारों के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर से अतिक्रमण हटाने का बीड़ा उठाया है. प्राधिकरण अपने बुलडोजर लेकर सड़कों पर निकल पड़ा है. जिसके तहत मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 8, सेक्टर 9 और सेक्टर 10 इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एरिया में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
वहीं जिन क्षेत्रों में बनी झुग्गियों के बाहर लोगों द्वारा अतिक्रमण करके रोड पर कब्जा किया गया था, उन्हें भी हटाने का काम किया गया है. प्राधिकरण के बुलडोजर आने वाले समय में भी लगातार जारी रहेंगे. जहां पर भी अतिक्रमण किया जाएगा उन्हें हटाने का काम होगा.
'हिदायत न मानने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'
इस बारे में प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जिन सेक्टरों में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, चाहे वह इंडस्ट्रियल हो, कमर्शियल हो या रेजिडेंशियल. सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है. इस सिलसिले में बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. साथ ही लोगों को अक्रमण न करने की हिदायत दी जा रही है. कुछ लोग हिदायत के बाद भी नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी.