नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 127 के बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण अपनी जमीन पर कब्जा लेने के पहुंचा. जहां प्राधिकरण को विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक हमने कोई मुआवजा नहीं लिया है. अब हमारा घर जबरन तोड़कर कब्जा लेना चाहते है.
जमीन पर कब्जा लेने बख्तावरपुर गांव पहुंची नोएडा प्राधिकरण, विरोध में उतरे किसान - etv bharat
नोएडा प्राधिकरण अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए नोएडा सेक्टर के बख्तावरपुर गांव पहुंचा. जहां उसे किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
किसान जमीन खाली नहीं करेंगे
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण कह रहा जब तक शिफ़्टिंग पॉलिसी नहीं आएगी तब तक किसान खाली नहीं करेंगे. ऐसे में धवस्तीकरण की कार्रवाई के बाद किसान कहां जाएंगे?
किसान नेताओं का साफ़ तौर पर कहना है कि जबतक प्राधिकरण शिफ़्टिंग पॉलिसी पर बात नहीं करेगा तब तक किसान जमीन खाली नहीं करेंगे.
नहीं होने देंगे किसानों को बर्बाद
किसान नेता महेंद्र सिंह का कहना है कि कितनी भी बड़ी क्रांति करनी पड़े लेकिन किसान को बर्बाद नहीं होने देंगे. प्राधिकरण की दादागिरी नहीं चलने देंगे.