नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 135 नंगला वाजिदपुर गांव में प्राधिकरण ने 'गोपाष्टमी उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से गौ पालन की अपील की गई. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, CDO अनिल कुमार सिंह और DGM स्वास्थ्य एस.सी मिश्रा मौजूद रहे.
वाजिदपुर गांव में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन
गौसेवा के प्रति आएगी जागरूकता
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिससे नई पीढ़ी के अंदर गौ सेवा की भावना जागृत होगी.
इसी क्रम में नोएडा अथॉरिटी ने एक आंदोलन शुरू किया कि प्लास्टिक सड़कों पर न फेंके. क्योंकि वो पॉलीथिन गौ माता के पेट में जाती है. गौ पूजन और संरक्षण किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार गौ सेवा को आंदोलन के रूप में काम कर रही है. गौ मां का संरक्षण, सेवा और भोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. भारत में हिन्दू दर्शन की आत्मा गौ सेवा है.
गोबर से बनेगी खाद
नोएडा अथॉरिटी के OSD अवनीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण द्वारा 5 एकड़ में गौशाला का निर्माण किया गया है. जिसमें 795 गौवंश संरक्षित हैं. गौवंश की देखभाल के लिए डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है.
वहीं गौशाला में कुल 11 शेड्स बनाये गए हैं, जिसमें 2 नंदी वाड़े भी बनाये गए हैं. इसके अलावा गोबर गैस प्लांट बनाया जा रहा है. जिसकी मदद से गोबर को खाद में बदला जाएगा, जिसे प्राधिकरण का हॉर्टिकल्चर विभाग इस्तेमाल में लाएगा.