नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. बताया जा रही है कि जिले में 19 सरकारी कार्यालयों पर जल्द ताला लग सकता है. प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने कहा कि जल्द सरकारी कार्यालाओं को आरसी जारी होगी. इन 19 सरकारी कार्यालयों पर 100 करोड़ रुपये का बकाया है.
नोएडा: जल्द लग सकता है 19 सरकारी कार्यालयों पर ताला - govt office noida
नोएडा में प्राधिकरण बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. बताया गया कि जिले में 19 सरकारी कार्यालयों पर जल्द ताला लग सकता है. इन 19 सरकारी कार्यालयों पर 100 करोड़ रुपये का बकाया है. ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि बकाया वसूली का नोटिस प्राधिकरण की ओर से 19 सरकारी संस्थानों को जारी किया गया था. उसकी मियाद पूरी हो चुकी है.
'सरकारी ऑफिस सील करेगा प्राधिकरण'
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि बकाया वसूली का नोटिस प्राधिकरण की ओर से 19 सरकारी संस्थानों को जारी किया गया था. उसकी मियाद पूरी हो चुकी है. अब प्राधिकरण अपना बकाया वसूल करने के लिए कार्यालयों को खाली कराने के लिए सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर सकता है. इस मामले को लेकर प्राधिकरण कार्यालय पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.
'जारी होगी आरसी'
OSD इंदु प्रकाश सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि निर्देश मिलते ही आरसी की कार्रवाई की जाएगी. OTS यानी वन टाइम सेटेल्मेंट के तहत दो बार मौका दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ना पैसा जमा किया गया. ऐसे में लीज डील कैंसल कर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.